प्रिय सदस्यों
हार्दिक अभिनन्दन!!
जैसा कि आप सभी को विदित है, पायस ने अपने परिचालन के 12 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं। मुझे आप सभी के समक्ष यह घोषणा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि आपके सहयोग से पायस कम्पनी का टर्नओवर वित्त वर्ष 2023-2024 में 1462 करोड़ रूपये और कर आदि चुकाने के पश्चात् 7.74 करोड़ रूपये का शुद्ध लाभ अर्जित हुआ है। बोर्ड ने 8 रूपये प्रति शेयर की दर से अंषधारकों को लाभांष वितरित करने का प्रस्ताव दिया है, जो 3.05 करोड रूपये है।
पायस ने वित्त वर्ष 2023-24 में प्रतिदिन 6.79 लाख लीटर की औसत से दुग्ध संकलन किया है, जबकि 3424 गाँवों में 88560 सदस्य काम कर रहे हैं, जिनमें से 41 प्रतिषत महिलाएं हैं।
कम्पनी ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के मार्गदर्षन में केकड़ी राजस्थान में मेरवाड़ा और कृषि उत्पादक कम्पनी को शामिल किया है, जिसका उद्देष्य दूध उत्पादकों को साल भर गुणवत्तापूर्ण हरा चारा बीज वितरित करके चारा उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें हरा चारा पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके एवं चारा, साइलेज बनाने के लिए तकनीकी सहायता प्रदान करेगा।
पायस ने अपने सदस्यों के लिए बायो गैस प्लांट स्थापित करने के लिए एनडीडीबी मृदा के साथ भी करार किया है जो दूध उत्पादकों के लिए एक सस्ता, स्वच्छ और टिकाऊ ईंधन विकल्प तैयार करेगा। इसके स्लरी अपषिष्ट का उपयोग उनकी कृषि भूमि में किया जा सकता है जो भूमि की उर्वरता को और भी बढ़ावा देगा।
दूध उत्पादकता बढ़ाने और पषुओं को संतुलित आहार प्रदान करने के उद्देष्य से, पायस मुद्रिका के ब्रांड नाम से गुणवत्तपूर्ण पषु आहार, क्षेत्र विषिष्ट खनिज मिश्रण और राषन बैलेंसर उपलब्ध करा रही है। फिलहाल पायस अपने ब्रांड पर "पायस घी" बेच रही है।
मैं सभी सदस्यों, कर्मचारियों और अंषधारकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्थन के लिए धन्यवाद देती हूँ। मैं सफलता की इस यात्रा में उनके निरंतर समर्थन की कामना करती हूँ।
धन्यवाद।
श्रीमती ममता चौधरी
अध्यक्षा एवं निदेषक