We required ghee distributor for Jaipur, Ajmer & Udaipur districts. interested parties can contact marketing & sales in person in company office or on Mobile Number +91-7300047021 .

पायस की सदस्यता बनाये रखने की शर्ते

  • समस्त सदस्यों को वित्तीय वर्ष में कम से कम 200 दिन और 500 लीटर दूध की आपूर्ति करनी होगी ।
  • एक वित्तीय वर्ष में कम्पनी को दिए जाने वाले दूध की मात्रा पर एक रूपये प्रति लीटर के हिसाब से कम्पनी में शेयर पूँजी लेनी होगी ।
  • एक वित्तीय वर्ष में सदस्य द्वारा सर्दी के महीनों (नवंबर से फरवरी) में दूध आपूर्ति, गर्मी के महीनों (अप्रैल में जुलाई) की आपूर्ति के तीन गुणे से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
  • सदस्यता कायम रखने के लिए घर में उपलब्ध बिक्री योग्य पूरा अतिरिक्त दूध को कम्पनी में दोना होगा ।
  • एक परिवार से एक ही व्यक्ति पायस का सदस्य बन सकता है। एक परिवार वह है जिसमें परिवार के सदस्य एक साथ रहते हों और जिसकी साझी रसोई हो।

पायस का सदस्य बनने की प्रक्रिया

  • पायस में केवल सदस्यता अभियान के दौरान ही सदस्यता ली जा सकती है।
  • सदस्यता प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि उस याँव में पायस का सिल्क पूलिय पॉइन्ट (एम. पी. पी.) हो।
  • पायस में सदस्यता लेने के लिए इच्छुक दुग्ध उत्पादक को पायस सदस्यता पंजीकरण ऐप को माध्यम से आवेदन फॉर्म भरकर दस्तावेजों जैसे आघार और बैंक पास बूक की फ़ोटो अपलोड करनी होगी।
  • सदस्य बनने के लिए दुग्ध उत्पादक को पायस के कम से कम पाँच शेयर खरीदने होगें /
  • बोर्ड की अनुमति के पश्चात् सदस्यता दी जाती है तथा उसी दिन से प्रभावी होती है।